*सारंगढ़ के शिवा सारथी एशिया कप चैंपियनशिप में करेंगे प्रतिनिधित्व*

सारंगढ़ । मुंबई महाराष्ट्र में 14 सितम्बर 25 से एशिया कप इंटरनेशनल ओपन कराते चैंपियनशिप का आयोजन होगा । इस में भारत सहित चीन, जापान, भूटान सहित विभिन्न देशों के कराते खिलाड़ी शामिल होंगे । इसी आयोजन में छग राज्य के सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले से शिवा सारथी का चयन हुआ है जो आगामी 13 -14 सितम्बर को होने वाले एशियन सितो रियो स्पोर्ट कराते डू एसोसिएशन के तत्वाधान मे होने वाले एशिया कप इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । यह टूर्नामेंट मुंबई अंधेरी स्पोर्ट्स परिसर मे होने वाला है। शिवा सारथी ने कहा कि – मेरे और मेरे पुरे परिवार के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि मेरा चयन एशिया कप में हुआ है, मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि – मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके एशियाकप की ट्रॉफी देश के नाम करूं और अपने देश भारत सहित राज्य छग और अपने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का नाम रोशन करें ।