*मोटरसाइकिल चोरों पर सिटी कोतवाली सारंगढ़ की बड़ी कार्रवाई*

सारंगढ़ जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों में अंकित देवांगन पिता अनंत राम देवांगन निवासी रायगढ़, विश्वकर्मा यादव पिता राजकुमार यादव निवासी डभरा, बृजेश चौहान उर्फ विशाल उर्फ विजय पिता घासीराम चौहान निवासी सारंगढ़, सीधा सिदार पति स्वर्गीय धर्मजीत सिदार निवासी सारंगढ़, गोपी सिदार पिता गणेश सिदार निवासी सारंगढ़ और दीपक यादव पिता जनक राम यादव निवासी सारंगढ़ शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सारंगढ़ जिले के आसपास के जिलों से मोटरसाइकिलें चोरी की थीं और उन्हें सारंगढ़ क्षेत्र में बिक्री करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में सउनि अंजान सिंह कवर, अरविंद सिंह, प्र0आर0 धनेश्वर उरांव, संतोष मिरी, सोनसाय यादव, आरक्षक योगेश कुमार कुर्रे, सत्येंद्र बंजारे, भुवनेश्वर चंद्रा, विक्रम सिंह सिदार, सुरेंद्र पटेल, पुरुषोत्तम राठौर और म0आर0 शंकुतला जायसवाल सहित अन्य पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा।