*चित्रोत्पला गंगा में गणपति बप्पा का विसर्जन*

कोसीर । गणेश उत्सव के अवसार पर ग्रापं दहिदा के रामकुमार भारद्वाज, रामू भारद्वाज दोनों भाई द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा को हर वर्ष के की तरफ इस वर्ष भी अपने घरों में स्थापित किए थे पूजा-अर्चना करने के बाद गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया।भक्त जनों ने गणेश जी की पूजा- अर्चना और आरती के बाद उन्हें फूल, चावल और रोली आदि अर्पित कर पारंपरिक विधि-विधान से विदा किया ।विधि विधान से पूजा अर्चना कर घर में पुजा पाठ के साथ उत्साह के माहौल रहा आस पास के लोग गणपती बप्पा की पुजा करने के लिए जाते थे । श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना उपरांत भक्तो द्वारा प्रतिदिन श्री गणेश भगवान की अराधना श्रद्धा भावना से की गई । विसर्जन से पूर्व महराज पुरुषोत्तम जी के द्वारा हवन यज्ञ किया गया ।गणपति बप्पा मौर्या के जयकारा लगाते श्री गणेश जी की प्रतिमा को लेकर महानदी के तट पर पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चनाकर कर प्रतिमा को गणपती बप्पा मोरया नारे लगाते हुए महानदी में विसर्जन किया गया ।