
सारंगढ़ । प्रताप गंज से सिविल कोर्ट ,एसपी ऑफिस कॉलेज, स्कूल, जिपं एवम् कोसीर व उलखर जाने के लिए यह रास्ता उपयोग होता है जो कि – जलजीवन मिशन के खोदे गए गड्ढे को भरने में लापरवाही के कारण क्षति ग्रस्त हो चुका है और इस मार्ग पर आवागमन अब एक बड़ी समस्या बन चुकी है ।जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । एक तरफ़ अपैक्स बैंक के पास सड़क जो कि – नाली साफ़ सफाई के लिए कई बार ज़िम्मेदार को बोले जाने के बाद कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे बैंक आने वाले किसान परेशान है और नाली के पानी को पार कर बैंक का काम निपटा रहे है ।एक ओर जहाँ जिले के मुखिया कलेक्टर समस्यायों के निराकरण के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे है और जहाँ भी समस्या है वहां समाधान करने की कोशिश कर रहे । वहीं दूसरी तरफ़ संबंधित विभाग के कर्मचारी उनके किए गए प्रयास पर पानी फेर रहे ।