
सारंगढ़ । संवेदनशील जिला कलेक्टर डॉ. संजय कनोजे के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा भारत माता चौक से कचहरी परिसर तक सीसी रोड का निर्माण द्रुत गति से हो रहा है । यह ठेका नगर के अशोक केजरीवाल को प्राप्त हुआ है । निर्माण स्थल पर उप अभियंता उत्तम कुमार कंवर, उप अभियंता पैंकरा , सफाई दरोगा राजू यादव के साथ ही साथ ठेकेदार के मुंशी यादव की उपस्थिति में पूरी गुण वत्ता के साथ सीसी रोड का निर्माण हो रहा है । उप अभियंता कंवर ने बताया कि – सीसी रोड 6 इंच गहरा 15 सेंटीमीटर गहरी सीसी रोड बन रही है । मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि – गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा । भारत माता चौक से कचहरी परिसर तक बनने वाली सीसी रोड नगर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है , क्योंकि – इस मार्ग में लगभग 5000 से अधिक लोग प्रति दिवस आना-जाना करते हैं ।