“सारंगढ़-कुटेला मार्ग की हालत बदहाल, राहगीरों को हो रही भारी परेशानी”


सारंगढ़। सारंगढ़ – कुटेला मार्ग की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। यह मार्ग न सिर्फ आम लोगों के लिए, बल्कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय, उप जेल, छात्रावास, पुलिस लाइन और कुटेला बस्ती जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों तक पहुंचने का एकमात्र प्रमुख रास्ता है। लेकिन जर्जर सड़क के कारण रोजाना हजारों लोग असुविधा और खतरे का सामना कर रहे हैं।
सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलने वालों, सायकल और दुपहिया वाहन चालकों को हर कदम पर कठिनाई उठानी पड़ रही है। बड़े-बड़े गड्ढों, उखड़े डामर और कीचड़भरी राहों के बीच उन्हें न केवल अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है, बल्कि समय और संसाधनों की भी भारी बर्बादी हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वातानुकूलित गाड़ियों में चलने वाले अधिकारी और जनप्रतिनिधि शायद ही इस पीड़ा को समझ सकें, जो आम आदमी हर दिन झेल रहा है। यह मार्ग न केवल दैनिक यातायात के लिए आवश्यक है, बल्कि आपातकालीन स्थिति में भी बेहद महत्वपूर्ण है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग की जा रही है कि वे इस गंभीर समस्या का संज्ञान लें और जल्द से जल्द इस जर्जर सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाएं।