*खबर का असर*
*ग्रापं ग्वालिनडीह के सरपंच ने दिया पद से त्याग पत्र*

सारंगढ़ । ग्रापं ग्वालिनडीह के सरपंच श्रीमती मंजूलता के खिलाफ गलत फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने और विजयी होने का समाचार प्रकाशित किया गया था । समाचार की सत्यता को स्वीकार करते हुए श्रीमती मंजू लता ने अपना इस्तीफा जपं सीईओ राधेश्याम नायक को सौंप दी है जिसमें लिखा है कि – मैं श्रीमती मंजूलता राज ग्रापं ग्वालिनडीह जपं सारंगढ़ का निर्वाचित सरपंच हूं । अपने पारिवारिक कारणों से अपने पद के कर्तव्यों एवं दायित्यों का निर्वहन करने में असमर्थ होने के कारण मैं अपने सरपंच पद से त्याग पत्र दे रही हूं । अतः सरपंच पद से मेरा त्याग पत्र स्वीकार करने का कृपा करें । जिसकी सूचना श्रीमती मंजूलता राज सरपंच ग्रापं ग्वालिनडीह जपं सारंगढ़ ने यह जानकारी सचिव छग राज्य अजजाति आयोग रायपुर, कलेक्टर जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़/कोरबा, अनुवि. अधिकारी (रा०) सारंगढ़, अनुविभागीय अधिकारी (रा०) पाली जिला कोरबा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं सारंगढ़ को सूचना सरपंच ने दी है ।