BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा
*ग्राम अमोदी में आवारा मवेशियों की समस्या: ग्रामीणों को हो रही परेशानी*


जिला बलौदा बाजार भाटापारा के जनपद पंचायत कसडोल में आने वाले ग्राम अमोदी का है जहां बीच सड़क पर आवारा मवेशियों की समस्या गंभीर हो गई है। ग्रामीणों को इससे काफी परेशानी हो रही है और कई बार सड़क पर आवारा मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा मवेशियों के कारण उनकी फसलें भी खराब हो रही हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।
प्रशासन को इस समस्या का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। आवारा मवेशियों को गोशाला में भेजने या अन्य प्रभावी उपाय करने चाहिए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और उनकी फसलें भी सुरक्षित रह सकें।