
सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिपं सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर बहुत बड़ी बात कही – उनका कहना है कि – गरीबों को पक्का मकान मोदी की गारंटी का नतीजा है । यह ट्रिपल इंजन सरकार का लाभ गरीबों को मिल रहा है । श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर ने बताया कि – प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में गरीब परिवारों के लिए भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई है ।छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया , उसी का परिणाम है कि – गरीबों का पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है । मोदी की गारंटी पर सभी को भरोसा है । विष्णु देव साय की सरकार राज्य में सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है । सरकार छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने , लोगों की खुशहाली और मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है ।