BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

गाताडीह गांव में जर्जर विद्युत तार बना खतरा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा



सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत गाताडीह में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार यहां से गुजर रही बिजली लाइन के तीन में से दो तार पूरी तरह से जल चुके हैं और केवल एक तार ही किसी तरह लोड संभाल रहा है। यह जर्जर तार कभी भी टूट सकता है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।

चिंता की बात यह है कि यह बिजली लाइन एक ऐसी सड़क के ऊपर से होकर गुजरती है, जो हमेशा व्यस्त रहती है। इस मार्ग से रोजाना ग्रामीणों, बच्चों, स्कूली विद्यार्थियों और मवेशियों की आवाजाही होती रहती है। यदि यह तार अचानक टूटता है, तो इससे जान-माल की गंभीर क्षति हो सकती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार विद्युत विभाग को मौखिक रूप से सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत इस जर्जर तार को बदला जाए, ताकि किसी अनहोनी से पहले सुरक्षा के उपाय किए जा सकें।

अब सवाल यह उठता है कि यदि कोई हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या प्रशासन तब जागेगा जब जानें चली जाएंगी? ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार कार्य नहीं हुआ, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest