*बयां देवरी सड़क के लिए वित्त मंत्री ओपी से भेंट*

सारंगढ़ । अभा अघरिया समाज के प्रमुख जनों ने, वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सामाजिक भेंट मुलाकात कर समाज के समस्याओं से अवगत कराया और समाज की अगुवाई में बन रहे श्री कृष्ण अघरिया धाम पैता के बारे में वित्त मंत्री को अवगत करायें व गत कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए । इस क्रम में देवरी सोनाखान के प्रमुख जनों ने, बया देवरी , सोनाखान सड़क मार्ग हेतु ओपी चौधरी से मुलाकात कर, सड़क बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने निवेदन कियें । कार्यक्रम में अघरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा पटेल, पिव आयोग सदस्य कामता पटेल सासंद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, रायपुर अध्यक्ष तेज राम नायक, म. संयोजिका तारेश्वरी, शशि, रूक्मणी के साथ सोनाखान से पुनीत राम, युधिष्ठिर, राजेश, राजू नायक, चौतकुमार नायक एवं अभा अघरिया समाज से शंकर लाल कौशिक, हरे किशन , पुरुषोत्तम पटेल , अरुण नायक, अमरसिंह पटेल, नारायण पटेल, विद्या चौधरी के साथ विभिन्न नगर के सामाजिक बंधु शामिल रहे।
