
सारंगढ़ । ग्रापं भिनोदा के पास सरसींवा-भटगांव मुख्य मार्ग ( नेशनल हाईवे 130 ) पर सुबह एक पुराना विशाल पीपल का पेड़ अचानक मार्ग पें गिर गया, जिससे मार्ग में भारी अवरोध उत्पन्न हो गया है। हादसे के चलते सड़क पर बीते केई घंटे से माल वाहक भारी वाहन फंसे हुए हैं । जिससे लगभग 2 किमी तक लंबा ट्रैफिक जाम हो गया है । हालांकि – छोटे वाहन, बाइक, एंबुलेंस आदि वैकल्पिक रास्तों या सड़क किनारे से धीरे-धीरे निकल जा रहे हैं, लेकिन बड़े ट्रक, ट्रेलर,वाणिज्यिक वाहन पूरी तरह से ठप्प खड़े हैं । इससे मार्ग पर मालआपूर्ति बाधित हो रही है, वहीं कुछ चालक व परिचालक खुले आसमान के नीचे गर्मी व असुविधा में फंसे हुए हैं।
विदित हो कि – घटना की सूचना NHAI, PWD और तहसील प्रशासन को तत्काल दी गई थी। संबंधित विभागों द्वारा मौके पर आने की बात कही गई, लेकिन 3 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई ठोस राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया है । जिससे क्षेत्र के नागरिकों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि – पेड़ काफी समय से जर्जर स्थिति में था, लेकिन समय रहते इसकी छंटाई या हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई । ग्रामीणों व वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग किये है कि – जल्द से जल्द सड़क से पेड़ हटाया जाए व यातायात सामान्य किया जाए । जिससे आम जनता और व्यापारिक गतिविधियों को राहत मिल सके ।