BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*चिरायु से चिन्हित क्लब फुट के बच्चे का सफल टीनोटॉमी ऑपरेशन*



सारंगढ़ । तेजतर्रार कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश में जिले के चिरायु टीम लगा तार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रही है। जन्म से ही पैर अंदर की मुड़े हुए होते हैं इस प्रकार के समस्या को क्लब फुट कहते हैं, ये कभी दोनों पैरों में होती है तो कभी एक पैर प्रभावित होती है। अगर समय रहते इसका इलाज न हुवा तो जीवन भर के लिए ये पैर टेढ़े मेढ़े ही रह जाते हैं। कई ऐसे बच्चों के परिजन हैं जो ईलाज नही कराना चाहते भले ही वो बच्चे ऐसे ही रह जाएं। समय पर चिन्हांकन व मैनेजमेंट करने से यह क्लब फुट ठीक हो जाता है। इसके लिए जनजागरूकता की सख्त आवश्यकता है, चिरायु टीम सारंगढ़ ने नजदीकी गांव भाठागांव में सुजल नाम के 11 माह के बच्चे को क्लब फुट के लिए चिन्हित किया था जिसे 8 से 10 बार कास्टिंग की प्रक्रिया की गई थी । उसके बाद थोड़ा सा सुधार होने के लिए बच गया था ।

विदित हो कि – जिसे टिनो टॉमी नामक ऑपरेशन किरोड़ीमल जिला अस्पताल रायगढ़ में चिरायु योजना के तहत किया गया है। इसके बाद सुजल अन्य बच्चों की तरह सीधे पैर चल सकेगा।स्वास्थ्य विभाग सीएचएमओ  डॉ . एफआर निराला के कुशल नेतृत्व में जिले की समस्त चिरायु टीम अपने कार्य का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं । चिरायु के जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रभु दयाल खरे, सारंगढ चिरायु टीम के डॉ बबीता पटेल, डॉ नम्रता मिंज व डॉ प्रभा के प्रयास से इस प्रकार के चिन्हित बच्चों की सफल सर्जरी हो पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest