
सारंगढ़ । पैलपारा तिवारी तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई । युवक की बॉडी तालाब में तैरते हुए दिखाई दी । जिसकी सूचना पैलपारा के लोगों के द्वारा सिटी कोतवाली को दी गई ।पुलिस के द्वारा शांम के समय मृतक भावेश चौहान पिता स्वर्गीय संतोष चौहान उम्र 39 वर्ष साकिन पैलपारा सारंगढ़ की बाड़ी को तालाब से निकलवाया गया और पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया । भावेश की मृत्यु तालाब में डूबने से हो गई । पीएम होने के पश्चात मृतक भावेश चौहान के शरीर को उनके छोटे भाई महेश चौहान आत्मज संतोष चौहान उम्र 25 वर्ष साकिन पैलपारा सारंगढ़ को सौंप दिया गया ।जिसके रिश्तेदार देवेंद्र चौहान स्वर्गीय जेठू राम चौहान चौहान पारा , रवि चौहान पिता शिव चौहान निवासी पैलपारा मौके पर उपस्थित थे ।