

सारंगढ़ । दुर्घटना में दो युवा गंभीर रूप से जख्मी हो गये, वहीं दर्जनों लोग तमाशबीन बने रहे , रास्ते से गुजर रहे समाज सेवी सतीश यादव ने नीजी वाहन से हादसे में घायल युवको को अस्पताल पहुंचा व उनकी जान बचाई यह मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर रोड का है । दोपहर के समय गंभीर रूप से दो युवक जख्मी पड़े थे । जिन्हें समाजसेवी सतीश ने लोगों के साथ मिल घायल युवकों को सारंगढ़ स्थित सहकारी अस्पताल में भर्ती कराया । बताया जाता है कि दुर्घटना में किशन जयसवाल एवं घनश्याम सिदार तड़फ रहे थे लेकिन लोग तमाश बीन बन खड़े रहे । एक तरफ जहाँ सड़क दुर्घटनाओं को देख कर लोग मुहँ मोड़कर निकल जाते हैं तो वही दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दोनों युवक गौ माता के सामने आ जाने के कारण टक्कर से घायल हुए एवं खून से लथपथ व्यक्ति को तड़फता देखकर अपने निजी वाहन से दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचायें । एक युवक के सिर में ज्यादा चोट के चलते उल्टी होने लगी थी जिसकी हालत गंभीर लगी । समाजसेवी ने लोगों से अपील भी की है कि – अगर आप लोगों को सड़क किनारे दुर्घटना में घायल व्यक्ति दिखे तो तुरंत उसकी मदद के लिए आगे आएं । आपके द्वारा किसी के मदद करने पर आपसे कोई पूछताछ नहीं होगी ।