BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*भाजपा मंडल अध्यक्ष बने जय बानी*




सारंगढ़ । भाजपा नेता और नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष जय बानी की पारिवारिक पृष्ठ भूमि और संगठन के विविध पदों में उनकी कार्यशैली तथा संघटनात्मक अनुभव का उन्हें भरपूर लाभ मिला । उनकी माता जी श्रीमती कमलेश बानी सारंगढ़ जनपद अध्यक्ष रही हैं। जय बानी अभावि परिषद से जुड़ कर छात्र राजनीति में आये । 1999 में भाजपा के विधि वत प्राथ.सदस्य बनें। 2003 से लगातार पार्टी के सक्रिय सदस्य बनें रहें, बीते 25 वर्षों से सभी नगरीय चुनावों, पंचायत चुनाव, विधानसभा, लोकसभा चुनावों में बढ़- चढ़ कर भागीदारी रही हैं। पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखते हुए पार्टी ने जयप्रकाश बानी को नपा में एल्डरमैन बनाया , वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन मिश्रा के अध्यक्षीय कार्यकाल में मंडल मंत्री के पद पर कार्यरत रहें ।जिला पंचायत चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी भी निभाई है निश्चित रूप से एक युवा सामान्य वर्ग के नेता को पार्टी ने अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। जिसका लाभ पार्टी और सारंगढ़ को मिलेगा ।

जयप्रकाश बानी के अध्यक्ष बनने से भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल, संजय भूषण पांडेय जिपं अध्यक्ष, डॉ जवाहर नायक, शमशेर सिंह, केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, श्रीमती शिव कुमारी सारधन चौहान, अजय जवाहर नायक उपाध्यक्ष जिपं, सुभाष जालान पूर्व जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता जुगल केसरवानी, जगन्नाथ केशरवानी, भूवन मिश्रा, दुर्गा सिंह ठाकुर, टीकाराम पटेल, अजय गोपाल, अमित अग्रवाल,मनोज मिश्रा, दीना नाथ हरिनाथ खूंटे, मनोज जायसवाल पूर्व अध्यक्ष, निखिल बानी, वीरेंद्र निराला, नपा पार्षद गण सत्येंद्र सिंह बरगाह, अमित रिंकू तिवारी मयूरेश संगीत , समीर सिंह, सोनू छाबड़ा, अविनाश पुरी गोस्वामी, प्रकाश अग्रवाल, सूरज गुप्ता, राजा गुप्ता, बरत साहू, चिंता साहू, रमेश तिवारी, मिलन साहू, एस कुमार यादव, दीपक तिवारी अधिवक्ता, दीपक अग्रवाल, बिशु शर्मा, विकास थवाईत, अक्षत स्वर्णकार, राहुल केसरवानी, टीनू, आकाश ठाकुर, भविष्य नामदेव, कृष गुप्ता, अनिमेष केसरवानी ने शुभकामनाएं व्यक्त कियें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest