BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
साहसिक शिविर मे कु.रेशमी का चयन

सारंगढ़।शहिद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के अंतर्गत शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सारंगढ़ एन एस एस ईकाई के एक स्वयं सेवक छात्रा कु.रेशमी मांझी बी.ए.फाईनल की चयन अटलबिहारी बाजपेयी माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट रिवर राफटिंग सेंटर पिरडी हिमांचल प्रदेश के लिए हुई है जो सारंगढ़ एवं महाविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष व गौरव की बात है, यह साहसिक शिविर का आयोजन दि.27 नवंबर से 6 दिसम्बर 2025 तक किया जा रहा है जिसमे शामिल होने कु.रेशमी हिमांचल प्रदेश पहुंच चुकी है ।महाविद्यालय परिवार मांझी की उज्जवल भविष्य की कामना करती है ।



