
बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के ग्राम मरदा में रहने वाले तिहारु राम यादव के परिवार को दीपावली के अवसर पर यादव समाज के पदाधिकारियों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस परिवार में 6 सदस्य हैं, जिनमें 5 सदस्य 70% नेत्रहीन हैं और एक सदस्य माता गौरी बाई यादव विकलांग हैं।
इसके बावजूद, परिवार के बच्चे अपनी शिक्षा जारी रखे हुए हैं और रोजाना 20 किलोमीटर की दूरी तय कर कंप्यूटर शिक्षा के लिए कसडोल जाते हैं। यादव समाज के पदाधिकारियों ने उनकी हौसले की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

यादव समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा पर कभी भी पीछे नहीं होना चाहिए। उन्होंने समाज के सभी बच्चों और युवाओं से आग्रह किया कि वे शिक्षा को प्राथमिकता दें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
इस अवसर पर झेरिया यादव समाज के प्रदेश संगठन मंत्री चंदराम यादव, भीखम लाल यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, महा सिंह यादव, चूड़ामणि यदु और ईश्वर प्रसाद यादव उपस्थित थे। समाज के इस दया भाव से परिवार के चेहरे पर खुशी की मुस्कान आई।


