यादव समाज ने अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आए हाथ

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम पुरगॉव में रहने वाले एक गरीब परिवार के पांच मासूम बच्चों के ऊपर से तीन-चार महीने पूर्व माता-पिता का साया उठ गया था। इन बच्चों की देखभाल उनकी 65 वर्षीय दादी कर रही थीं, जो खुद विधवा हैं।
आज दीपावली के अवसर पर झेरिया यादव समाज के प्रदेश संगठन मंत्री चंदराम यादव, बलौदा परिक्षेत्र के अध्यक्ष संतोष यादव और महामंत्री रामदयाल यादव ने इन बच्चों के घर पहुंचकर 2500 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। इस दौरान बच्चों की दादी ने समाज के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि आज के दिन समाज के लोगों ने उनकी मदद कर उनके बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
समाज के पदाधिकारियों ने बच्चों को शासन और समाज की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने कहा कि वे आगे भी ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए तैयार हैं और इस तरह की जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाएंगे।


