BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

जनप्रतिनिधियों के साथ हजारों की संख्या में श्रमिकों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी के नाम मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा



तिल्दा नेवरा, 17 अक्टूबर 2025 : आज अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के मजदूरों के द्वारा अल्ट्राटेक बैकुंठ प्रबंधन के द्वारा निरंतर किये जा रहे हैं मजदूरों के उपर शोषण व लंबीत मांगो पुरा नही किये जाने से यहां के मजदूर आक्रोश व्यक्त करते हुए। पिछले 11 दिनो से संयंत्र के मुख्य द्वार पर रात दिन शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे है। जिसमें यहां के संयुक्त ट्रैडयूनियन के बैनर तले जिसमे एटक यूनियन, छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान स्टील कल्याणकारी श्रमिक संघ बहेसर एवं इंटक यूनियन आदि तीनो की सहमति व पूर्ण सहयोग से यह आंदोलन किया जा रहा है।

बता दे कि आज 17 अक्टूबर, दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट के मुख्य द्वार से विशाल विरोध प्रदर्शन पैदल जंगी रैली तिल्दा-नेवरा एस डी एम के पास गया जहां अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स प्रबंधन के खिलाफ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम SDM तिल्दा नेवरा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे अवसर पर तीनो यूनियन के प्रतिनिधि के साथ मजदूर नेता शंकर सिंह निर्मलकर, समाजसेवी व शैल महेंद्र साहू के प्रतिनिधि महेंद्र साहू जी, कूंदरू सरपंच यशवंत वर्मा जी, बहेसर सरपंच श्रीमती बर्मन जी, अनिल अग्रवाल जी, के आलावा क्षेत्र के सरपंचों, पंचो, जनपदों,श्रमिकों, महिलाओं एवं बच्चों की हजारों की संख्या में उपस्थिति रही है।



अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के श्रमिकों के इस जंगी रैली के दौरान पुरे रास्ते भर तुलसी से तिल्दा-नेवरा तक विभिन्न नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा खाने पीने की चीजे वितरण किया गया। तुलसी मे मंत्री टंकराम के समर्थकों के द्वारा शर्बत व बिस्किट वितरण किया गया। वही विधायक कार्यालय के पास नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला डां खुमान वर्मा जी के द्वारा शीतल पेय मट्ठा का वितरण किया गया। तो वही टांकीज चौक पर जिला पंचायत श्रीमती शैल महेंद्र साहू के द्वारा केले का वितरण किया गया।

इस अवसर पर पुरा तिल्दा-नेवरा मे घंटो भर ट्राफिक जाम रहा। जिसके चलते दिपावली के लिए खरीदारी करने वाले लोगों को भारी मुशिबतो का सामना करना पड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest