*भव विजय कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित*

रायपुर, शासन के आदेशानुसार पुलिस विभाग के तत्वाधान में भव विजय कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा एवं यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक श्री रोशन कुमार शर्मा और श्री रंजय कुमार अनंत के मार्गदर्शन में शास्त्री चौक में लोगों को यातायात सुरक्षा के विषय में बैनर के माध्यम से सचेत किया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षक है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की।
शिक्षक श्री रोशन कुमार शर्मा ने कहा कि भव विजय कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और उनकी समस्याओं का समाधान किया।


