BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेला

*57 पव्वा देशी प्लेन मदिरा जप्त*


         
सारंगढ़ । पुलिस अधिकारी के द्वारा अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले को गिरफ़्तार किए । अक्रं 498/25 धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट में 26 सितंबर 25 को  जरिये मुखबिर सूचना मिला कि – ग्राम पंचपेड़ी में संजय बाबू भगत उर्फ संजू एवं कुमार उरांव मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक- सीजी 13एई 4069 से भारी मात्रा में देशी प्लेन मदिरा बिक्री करने के लिये लेकर आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर दो आरोपी कों मोटर सायकल सहित पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर संजय बाबू भगत उर्फ संजू पिता डीलीराम भगत उम्र 33 वर्ष निवासी पंचपेड़ी (2) कुमार उरांव पिता कमल उरांव 38 वर्ष निवासी पंचपेड़ी होना बताया तथा मोटर सायकल के सामने रखे काला बैग को चेक करने पर 57 पाव देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एमएल वाली  10 ली. 260 एमएल कीमत 4560 रू0 एवं परिवहन में उपयोग मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्र. सीजी 13 एई 4069 कीमत 30,000 रू0 को जप्तकर आरोपी गणो को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी हक, प्रआर 125 महेन्द्र सिंह मार्को, आरक्षक- पुरषोत्तम राठौर, मुकेश चंद्र, भुनेश्वर चंद्र, योगेश कुर्रे एवं समस्त स्टाफ का संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest