*सेवा बस्ती में खाद्य सामग्री वितरित – सतीश यादव*

सारंगढ़। समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय सेवा फाउंडेशन ने सेवा बस्ती में खाद्य सामग्री वितरण कार्य क्रम आयोजित किया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सतीश यादव सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद और असहाय बुजुर्गों को खाद्य सामग्री वितरित की गई । अध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि – दीन सेवा ही सर्व श्रेष्ठ सेवा है । कार्यक्रम इसी सोच के तहत आयोजित हुई ताकि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक मदद पहुंचें । उन्होंने कहा कि – बुजुर्गों के चेहरे पर दिखी खुशी संस्था के सभी सदस्यों को नई ऊर्जा प्रदान करती है और यही भाव आगे भी ऐसे सेवा कार्यों के लिए प्रेरणा बनेगा ।
सेवा फाउंडेशन इस प्रकार के सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सतीश यादव, ईशान यादव सहित अन्य स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा ।