BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*हॄदय रोग से ग्रसित बच्ची के लिए चिरायु टीम बनी जीवनदायिनी*




सारंगढ़ । शाप्रा शाला छिंद, जिला सारंगढ़ में कक्षा दूसरी में पढ़ रही बच्ची नेहा उम्र 7 वर्ष जिसे सारंगढ़ की चिरायु टीम ने सत्र 2021 में अपने शालेय स्वास्थ्य परीक्षण के समय जन्मजात हॄदय रोग से ग्रसित पाया था,तत्काल टीम के द्वारा उच्चस्तरीय जांच व ईलाज के लिए रिफर किया था परिजनों ने ईलाज कराने से मना कर दिया था। वहां पदस्थ शिक्षक उमेश यादव व हमारे स्वा. विभाग के आर एचओ रमा साहू के द्वारा भी उनके परिजन से मिल ईलाज के लिए प्रेरित करते रहे।‌ नेहा की माता का निधन पूर्व में हो चुका है पिता रोजी मजदूरी कर दिन रोटी चलाते हैं। इस विषम परिस्थिति में बच्ची को ये गम्भीर जन्मजात बीमारी का पता लगना, उसके पिता के लिए बड़ा दुखदायी हो गया । ऐसे में चिरायु टीम उनके साथ खड़ी रही ।

विदित हो कि – 24 मई 25 को चिरायु टीम, स्वास्थ्य विभाग , बालाजी अस्पताल रायपुर के सयुंक्त तत्वावधान में हेल्थ कैम्प का आयोजन सारंगढ़ में कराया गया। जहां वह अपने पिता के साथ आई । इकोकार्डियोग्राफी जांच के बाद वेन्ट्रल सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) डाइग्नोस किया गया व ऑपरेशन की सलाह  डॉ टीडी माखीजा के द्वारा दी  गयी। चिरायु टीम के द्वारा निःशुल्क ईलाज के बारे में बताए जाने के साथ लगातार ईलाज हेतु प्रयास करते रहने से नेहा के पिता अपने बच्ची के ईलाज के लिए तैयार हुए। तदोपरांत 12 जून 25 को चिरायु टीम द्वारा ही उन्हें श्रीबालाजी अस्पताल रायपुर ले जाया गया जहां सभी प्रकार के आवश्यक जांच के बाद 17 जून को सफल निः शुल्क ऑपरेशन किया गया। कुछ दिन नेहा ऑब्जर्वेशन में रही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। 24 जुलाई 2025
को चिरायु टीम डॉ बबिता पटेल, डॉ नम्रता मिंज के द्वारा अपने स्कूल हेल्थ के दौरान उनके घर जाकर नेहा का हाल चाल जाना और उनके उत्तम  स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामनाएं की।

ये सभी चिरायु के कार्यक्रम जिले में पदस्थ संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के दिशा निर्देश पर हो रही है जिसमें उन्होंने सभी चिरायु टीम को हिदायत दी है कि – समस्त प्रकार के जांच व ईलाज के कार्य को समय पर करें और चिह्नित बच्चों से बराबर सम्पर्क बनाये रखकर उन्हें ईलाज के लिये प्रेरित करते रहें । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफआर निराला के मार्ग दर्शन में सक्रिय चिरायु टीम लगातार स्क्रीनिंग का कार्य कर रही है। स्क्रीनिंग के बाद राज्य में और राज्य के बाहर भी चिह्नित बच्चों का सफल ईलाज भी चिरायु टीम के द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। सारंगढ़ के चिरायु टीम में जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रभु दयाल खरे, टीम लीडर डॉ प्रभा सारथी, डॉ बबिता पटेल व डॉ नम्रता मिंज कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest