
सारंगढ़ । नगर भटगांव का श्रीमहल सिनेमा में दर्शकों के साथ बदसलूकी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है । नपं भटगांव में पिछले कुछ वर्षों से श्री महल सिनेमा का संचालन किया जा रहा है जो अक्सर सुर्खियों में रहता है जहां कभी मारपीट की मामले सामने आते है तो कभी श्री महल सिनेमा में कार्यरत स्टॉफ की बदसलूकी । ऐसा ही मामला सैयरा मूवी का टिकट लेने गए एक ग्राहक के साथ हुआ , जहां एक ग्राहक हंसते हुए टिकट लेने जाता है उस वक्त टिकट काउंटर में कोई मौजूद नहीं होता जिसके बाद आवाज दे कर बुलाया गया । जिसमें काउंटर में उपस्थित स्टॉफ के द्वारा बड़े ही गुस्से में ग्राहक को टिकट नहीं मिलेगा अभी लाईट बंद है कहकर काउंटर से अंदर चला गया। स्टॉफ के गुस्से से बात करना टिकट लेने गए ग्राहक के खुशी को एक पल में दुख में बदल दिया और ये पहली बार नहीं है । आज से पहले भी श्री महल सिनेमा में इस तरह के कई मामले देखे जा चुके है । अब ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ श्री महल सिनेमा जाने की सोच रहे है तो यह सिनेमा घर आपके खुशी को पल भर में दुख में बदल सकता है ।