BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर

मिडिल स्कूल घोघरी में हुआ भब्य  प्रवेश उत्सव 2025 का आयोजन



सक्ती ।आज दिनांक 28/6/2025 को शा. प्रा. एवं पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी विकास खंड मालखरौदा जिला सक्ती में राज्य पाल पुरस्कृत  सक्रिय नवाचारी शिक्षिका प्रतिभा यादव के नेतृत्व में शाला प्रवेश उत्सव बहुत हर्षोल्लास के साथ भब्य रूप से बहुत धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद स्वागत की कड़ी में सभी बच्चों, अतिथियों,और पेरेंट्स,को तिलक लगाकर, बच्चों के द्वारा बनाए हुए पुष्प गुच्छ, और बहुत सुन्दर बैच जिसमे समग्र शिक्षा का नया लोगो बनाया गया उसे लगाकर चंदन,बंदन अभिनन्दन किया गया इसी कड़ी में,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत नृत्य, जीना है तो पढ़ना गीत, और संस्कारी स्कूल के संस्कारी बच्चे, का नाटक मिडिल स्कूल की छात्राओं ने कियाl प्राथमिक स्कूल के बच्चों के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के थीम पर स्कूल चले हम नृत्य की प्रस्तुति,एवं गुरु और शिष्य नाटक किया गया l जो दर्शकों को बहुत पसंद आया l अतिथियों के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन राशि पुरस्कार के रूप  दिया गया ,साथ ही साथ  पुस्तक वितरण भी किया गया,कक्षा 6,7,8, में प्रथम दुतीय, तृतीय स्थान आने वाले छात्र,छात्राओं को पुष्प गुच्छ, और मेडल से सम्मानित किया गया ,कक्षा 6 वी से योगिता नायक, सिमरन पटेल, धनेश्वरी विश्वकर्मा, निम्मी विश्वकर्मा कक्षा 7 वी से दीपिका पटेल, सौंदर्या चंद्रा, चंदन बरेठ, और कक्षा 8 से मुकेश मिरी, दुर्गा पटेल, आदित्य,पटेल प्रथम दुतीय, तृतीय स्थान पर रहें ,भारतीय भाषा समर कैंप 26/5/2025 से 1/6/2025 तक की गतिविधि में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छत्राओं जिसमे दुर्गा  पटेल, शशि चंद्रा, आँचल सिदार को आकर्षक प्रमाण पत्र और मेडल  और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया , उदबोधन की कड़ी में संकुल प्रभारी आत्माराम सिदार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की “शिक्षा ही ऐसी सशक्त  ताकत है जिससे हम हर क्षेत्र मे कामयाबी पा सकते है ” हमारे घोघरी संकुल के नए ऊर्जावान शैक्षिक समन्वयक ईश्वर लाल निराला ने कहा की” हमें शिक्षा और शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए, कोई भी कार्य को सोचने से सफलता प्राप्त करने तक सकरात्मक सोच रखना होगा”मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक  रात्रे सर जी ने कहा की पालक बच्चों को रोज स्कूल भेजें,और उदबोधन की इसी कड़ी में सक्रिय ऊर्जावान जनप्रतिनिधि भुनेश्वर जायसवाल ने कहा की  यहाँ के शिक्षक और बच्चे सिखने सीखाने में एक्टिव है l उन्होंने पालको से कहा की अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में ही दाखिला करवाए अंतिम कड़ी में मंच संचालन कर रही शिक्षिका प्रतिभा यादव ने सरकारी स्कूल की सारी सुविधाएं, योजनाओं को बिस्तार से बताया अंत में बच्चों को मिठाई, चॉकलेट, नारियल प्रसाद मे वितरण किया गया l ग्राम सरपंच मनीराम चौहान जी के द्वारा नेवता भोजन  रखा गया जिसमे खीर, पूरी, चावल, दाल, सलाद सब्जी मे काबुली चना,  टमाटर की सब्जीऔर पत्तागोभी,आलू लौकी, आदि मिक्स सब्जी परोसा गया l  इस तरह शाला प्रवेश उत्सव में सभी शिक्षक, गणमान्य नागरिक,  पंच, शाला विकास समिति के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest