*प्रदेश में प्रथम रायगढ़ जिला राशन भंडारण में*

रायगढ़ । राज्य शासन से माह जुन-जुलाई-अगस्त 2025 ( तीन माहों ) के भण्डारण हेतु राशन सामाग्री का आबंटन जारी किया गया था जिसमें पूरे राज्य में जिला रायगढ़ राशन भण्डारण में प्रथम स्थान पर रहा है। इसमें कलेक्टर रायगढ़ के कुशल मार्गदर्शन व जिला खाद्य अधिकारी रायगढ़ के आवश्यक सहयोग से पूर्ण कराया जा सका है । इसके अतिरिक्त जिलें के नान के समस्त स्टॉफ, वेयरहाउसिंग स्टॉफ के साथ-साथ हेमाल एवं राशन दुकानदारों का भी आवश्यक सहयोग रहा है। उपरोक्त कार्य से जहॉ एक ओर जिलें में उपार्जित धान का शीघ्र निराकरण होगा, वहीं दूसरी तरफ जिलें के समस्त हितग्राहियों को एक मुश्त माह जूुन,जुलाई,अगस्त 2025 (तीन माह) का राशन सामग्री शीघ्र प्राप्त हो गया । इससे हितग्राहियों में हर्ष का माहौल है इससे राज्य शासन की मंशानुरूप रायगढ़ जिलें में निर्धारित समयावधि में चावल उत्सव भी मनाया जा सका । इसके लिये खाद्य विभाग द्वारा हितग्राहियों को राशन वितरण हेतु विशेष तैयारी भी की गई है । तीन माहों का चावल उ.मू.दुकानों में भण्डारण कराये जाने से जिलें के गोदामों में काफी स्थान भी उपलब्ध हो गया है । जिससे मिलर्स सुगमता से चावल भी जमा कर सकेंगे।
*तीन माह चावल भण्डारण कराये जाने में कलेक्टर महोदय का विशेष मार्गदर्शन होने के साथ – साथ जिला खाद्य अधिकारी महोदय का भी आवश्यक सहयोग रहा है, जिसके कारण नान द्वारा 30 जून 2025 के पूर्व जिलें के समस्त शासकीय उ.मू.दुकानों में राशन सामग्री का भण्डारण पूर्ण करा लिया गया है।*
*सूर्यकांत शुक्ला, जिला प्रबंधक रायगढ़*


