*सेवा भारती ने झुग्गी – झोपड़ी वासियों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ – सतीश*

सारंगढ़ । क्षेत्र में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय सेवा भारती संस्था ने सराहनीय पहल करते हुए झुग्गी – झोपड़ी में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों को वर्षा से बचाव हेतु तिरपाल (ताल पत्री), छाता और आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया । संस्था के प्रमुख सतीश यादव ने बताया कि – सेवा भारती द्वारा लगातार गरीब व वंचित वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन और आवास के क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही हैं। इसी कड़ी में वर्षा ऋतु में बढ़ती समस्याओं को देखते हुए यह सहायता अभियान चलाया गया है । झुग्गी – झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बरसात के मौसम में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिन में खराब जल निकासी के चलते बारिश का पानी घरों में भर जाती है कीचड़ और गंदगी फैलती है । झुग्गियों की छतें कमजोर होती हैं, जिससे टपकाव और पानी रिसाव की समस्या उत्पन्न होती है। स्वास्थ्य संबंधी खतरे जैसे डेंगू, मलेरिया और हैजा जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। भूस्खलन और दीवारों के गिरने जैसी घटनाएं जानमाल की हानि का कारण बन सकती हैं ।
बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो जाता है, जिस से आवागमन बाधित होता है। बिजली आपूर्ति में व्यवधान आता है, जिससे अंधेरे और शॉर्ट सर्किट की स्थिति बनती है । कई बार लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं जिस से सामाजिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं । पीने के पानी, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की पहले से ही कमी रहने के कारण बारिश का मौसम इन लोगों के लिए अधिक चुनौती पूर्ण बन जाता है । सेवा भारती की इस पहल से क्षेत्र के अनेक परिवारों को बरसात से राहत मिली है । संस्था का उद्देश्य केवल तात्कालिक सहायता देना नहीं, बल्कि दीर्घकालिक समाधान की दिशा में भी कार्य करना है। सतीश यादव ने बताया कि – आने वाले समय में संस्था द्वारा स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा सहायता और स्वच्छता अभियान भी चलाए जाएंगे, ताकि – झुग्गी वासियों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके।


