*निरीक्षण में खाद दुकान में पायी गई अनियमितता*

सारंगढ़ । 26 जून 25 को जिले में किसानों को गुण वत्ता युक्त खाद , बीज , कीट नाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के आदेश अनुसार , उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा दोमुहानी, पवनी मे उपस्थित मे. मेलाराम कृषि केंद्र, साहू खाद भण्डार विक्रय संस्थान का औचक निरीक्षण कियें । विक्रय स्थल पर POS स्टॉक और भौतिक स्टॉक में अंतर , स्टॉक FCO1985 के नियम का पालन नहीं करना पाया गया । जिसके लिए मेसर्स मेलाराम कृषि केंद्र दुमहानी को FCO के निहित प्रावधानों के तहत नोटिस दिया गया तथा 21 दिन के लिए विक्रय प्रतिबंध किया गया है । साहू खाद भंडार पवनी को नोटिस दिया गया और खाद का सैंपल लिया गया । इस टीम में उर्वरक निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता , प्रवीण कुमार पटेल ग्राकृ. विस्तार अधिकारी, sado कृष्णा साहू , शाखा प्रभारी प्रकाश थवाईत उपस्थित रहे।


