*जिला के अधिकारीयों के हो रहें स्थानांतरण*

सारंगढ़ । छग शासन द्वारा तबादला का दौर शुरू किया गया है । प्रारंभिक सूची में सारंगढ़ स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डां.आरएल.सिदार को जशपुर के पत्थलगांव ट्रांसफर किया गया है। वही बिलाईगढ़ के बीएमओ डां. सुरेश खूंटे को कोण्डागांव भेजा गया है। इसी प्रकार से जिला खाद्य अधि. सीआर सिंह फिर वापस रायगढ़ चले गये है । शास. अस्पताल में महिला चिकित्सक के रूप में श्रीमती वंदना चौधरी को पदस्थ किया गया है शहर के शा. अस्पताल के बदहाल व्यवस्था को लेकर काफी दिनो से चर्चा चल रही थी कि – कुछ चिकित्सो का यहा से अन्यत्र स्थानान्तरण हो सकता है ।
जारी सूची में सारंगढ़ जिले के दो बीएमओ का नाम इस सूची में है । स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी सूची अनुसार सारंगढ़ के सर्जरी चिकित्सक डां. सिदार का पत्थलगांव सामुदायिक स्वा. केन्द्र में स्थानान्तरण किया गया है वे बीएमओ के रूप में पदस्थ थे , बिलाईगढ़ के मेडीसीन चिकित्सक डां. सुरेश खूंटे को कोण्डागांव सामु. स्वा. केन्द्र पदस्थ किया गया है । वर्तमान में डां. सुरेश खूंटे बिलाईगढ़ के बीएमओ के रूप मे कार्यरत थे, बीएमओ के स्थानान्तरण से स्वास्थ महकमा में हड़कंप मच गया है । जिला चिकि. बिलासपुर में पदस्थ महिला चिकित्सक श्रीमती वंदना चौधरी को सारंगढ़ जिला चिकित्सालय में पदस्थ किया गया है।जिस से सारंगढ़ अंचल में महिला चिकित्सक के पुरानी मांग को विष्णु सरकार ने पूरा कर दिया है । खाद्य विभाग के जारी सूची अनुसार जिला खाद्य अधि. चितरंजन सिंह को सारंगढ़ से रायगढ़ पदस्थ किया गया है। वही महिला बालविकास विभाग के परि. अधिकारी के.के.साहू को बीजापुर स्थानान्तरण करने की जानकारी मिली है ।


