*खरोरा ब्लॉक कांग्रेस ने DAP की तत्काल आपूर्ति के लिए दिया ज्ञापन


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के द्वारा आज कॉपरेटिव बैंक खरोरा के ब्रांच मैनेजर को सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के नाम का ज्ञापन दे कर खरोरा तहसील अंतर्गरत आने वाले समस्त प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों (सोसायटीयो) मे ओरिजनल DAP खाद तत्काल उपलब्ध कराने की माँग की गईं तथा खरोरा क्षेत्र के समतियों मे किसानो को DAP के बदले जबरदस्ती NPK 20 20 0 18 इत्यादि अमानक खाद दिए जाने को तत्काल बंद करने की माँग की गईं है! ज्ञात हों की किसानो को DAP मागने पर जबरदस्ती ये 20 20 0 18 वाला अमानक स्तर का खाद दिया जा रहा है! जिसको प्रतिएकड़ ज्यादा मात्र मे डालना पड़ेगा और मूल्य भी ज्यादा है जिससे किसानो को DAP से ज्यादा क़ीमत मे DAP से कम अच्छा खाद मिल रहा है, इसके उपयोग से किसानो को ज्यादा पैसा एवं ज्यादा श्रम के बाद भी पैदावार उतना अच्छा नहीं आएगा! ज्ञापन प्रेषित कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष उद्योराम वर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, जिला महामंत्री घनश्याम वर्मा, शहर अध्यक्ष सुरेन्द्र गिलहरे, कार्यलय प्रभारी धनेशराम वर्मा, महामंत्री शशांक शेखर चंद्राकर, सेक्टर प्रभारी प्रदीप मढरिया, पूर्व पार्षद कपिल नशीने, दीपेश यादव, हरिराम वर्मा, पुनाराम यादव, अलख राम, छबिलाल वर्मा सहित अन्य किसान एवं कांग्रेसीजन उपस्तिथ थे !


