*चौकी कनकबीरा पुलिस की कार्रवाई: 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार*

सारंगढ़ 26 /6/2026 चौकी कनकबीरा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भागीरथी बरिहा पिता कवल सिंह बरिहा उम्र 60 वर्ष ग्राम कटेल चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और अनुभागीय अधिकारी पुलिस सारंगढ़ स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी कनकबीरा टीकाराम खटकर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर ग्राम कटेल के कोसाबाडी जंगल में छापामार कार्रवाई कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 5000 रुपये है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में सउनि टीकाराम खटकर, प्र.आर. भीमसेन सिदार, आर. कुंज निराला, जीतराम यादव और समस्त चौकी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


