BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर

*सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार*

सारंगढ़ 26/6/2025  पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तुलाराम मिरी पिता फुलचंद मिरी उम्र 55 वर्ष निवासी जेवरा थाना सारंगढ़ के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर जेवरा तालाब के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से 35 लीटर और 5 लीटर क्षमता वाले डिब्बों में भरी हुई 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 8000 रुपये है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 298/2025 धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी कामिल हक, प्र0आर0-16 सोनसाय यादव, आरक्षक- ओमचंद साहू, सुरेन्द्र पटेल, भुनेश्वर चंद्र, महिला आर. शंकुतला जायसवाल और समस्त स्टाफ शामिल थे। यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest