*स्वा. विभाग ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को दी फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग*


सारंगढ़ । 25 जून 25 को पुलिस अधीक्षक वैष्णव के आदेशानुसार, अति पुलिस अधीक्षक एवं SDOP के मार्गदर्शन से स्वास्थ्य विभाग व रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को प्राथ. उपचार (first aid ) के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान डॉ. साहब द्वारा अलग अलग प्रकार की दुर्घटना के उपरांत दिए जाने वाले प्राथ. उपचार के बारे में बताया गया । जैसे सर्पदंश, पानी में डूबना, विद्युत करंट लगने पर, जहर संबंधी प्रकरण इत्यादि। हार्ट अटैक आने पर मरीज को प्रारंभिक इलाज CPR देने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया , जिससे मौके पर ही प्रारंभिक उपचार प्राप्त हो सके । वर्तमान के बढ़ते रोड एक्सीडेंट प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण में रोड एक्सीडेंट के दौरान मौके पर दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार को विस्तार से बताया गया साथ ही अत्यधिक रक्तस्राव या फ्रैक्चर होने पर कैसे मरीज को स्थिर रख हॉस्पिटल ले कर जाना है इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।


