*सीएसपीडीसीएल ठेकेदार संघ के निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने – राजेश*

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ सीएसपीडीसीएल ठेकेदार संघ के नवगठन की प्रक्रिया आरंभ हुई । जिसमें पुनः निर्वाचन प्रक्रिया के बजाय सर्वसम्मति व सहमति से पदाधिकारीयों का चयन किया गया । जिसमें युवा हृदय सम्राट , कर्मयोगी और यारों के यार राजेश भारद्वाज को जिला अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुना गया । जिला ठेकेदार संघ के सर्वसम्मति से चुने गये जिलाध्यक्ष राजेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल, सचिव युगेश पटेल, सहसचिव विमल रात्रे, संचालक करिया पटेल, व्यवस्थापक लोकेश पटेल को निर्विरोध चुना गया । सभी को जिला पंचायत सदस्य बिनोद भारद्वाज ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की बात कहीं । साथ ही साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभ कामनाएं दीं । उक्त अवसर पर भुनेश्वर पटेल, बिरेन्द्र रात्रे, भूपेन्द्र पटेल, अक्षय पाण्डे, गजेन्द्र मालाकार ने सभी चुने गये पदाधिकारीयों को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।


