*डीएपी का समितियों में किल्लत , दुकानों में उपलब्ध – ममता सिंह*

सारंगढ़ । गांव में धान बोनी का कार्य जोरों पर है लगभग एक सप्ताह में बोनी पूरी होने की संभावना है , लेकिन डीएपी खाद की कमी के चलते किसान खेती से पिछड़ रहे हैं । यह बात जपं अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह ने कहीं उन्होंने यह भी कहा कि – सहकारी समिति में डीएपी खाद का संकट है ।निजी दुकानों में डीएपी आसानी से मिल रहे है ।खरीफ की तैयारीयों में जुटे किसानों को अभी से खाद – बीज संकट से जूझना पड़ रहा है । सहकारी समिति में उपलब्धता नहीं होने से किसान निजी दुकानों का रुख कर रहे हैं । यहां उन्हें अधिक कीमत में डीएपी आसानी से मिल रही है । जपं अध्यक्ष ममता राजीव सिंह ने आगे कहा कि – खरीफ की बुवाई से पहले डीएपी खाद की किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला ही नहीं बल्कि सभी जिलों में खाद की खुले आम काला बाजारी चल रही है, सहकारी समिति में 1350 रुपए में मिलने वाली डीएपी निजी दुकानों में अधिक कीमत में बेची जा रही है । हैरानी की बात तो यह है कि- समिति में इस खाद का संकट है लेकिन निजी दुकानों में आसानी से उपलब्ध है । जिला कलेक्टर इस विषय पर ध्यान देंवे ।


