*चारपाली पिरदा में धरती आबा शिविर संपन्न*


सारंगढ़ । प्रकृति के गोद में बैठे अनुसूचित जनजाति वन ग्राम चारपाली , पिरदा जहां बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए धरती आबा के तहत शिविर लगाया गया ।राज्य शासन के मनशानुरूप शासकीय योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़ने और सेवा प्रदाय को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से विकास खंड बिलाईगढ़ के ग्राम चारपाली और पिरदा में धरती आबा शिविर का सफल आयोजन किया गया । शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया ।ग्राम पंचायत चारपाली और पिरदा के लिए संयुक्त रूप से शिविर आयोजित किया गया । धरती आबा शिविर में ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी गई , शिविर में मौके पर ही आधार कार्ड , राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड बनाए गए । हितग्राहियों को विभिन्न विभागों से संबंधित अन्य योजना से लाभान्वित किया गया । जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने विभिन्न सामाग्रीयों के साथ गर्भवती महिलाओं को शगुन सामाग्री वितरण किए । कलेक्टर के साथ जिपं सदस्य एवं वन सभापति युवराज शरण सिंह की उपस्थिति रही । इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक के सभी अधिकारी उपस्थित रहे । इनके साथ ही साथ ग्रापं के सरपंच, पंच, सचिव, कोटवार व जनप्रतिनिधि की उपस्थित रही । स्वा. विभाग द्वारा निशुल्क दवाओं का वितरण , बीपी व शुगर का जांच की गई ।


