BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

सेवा भारती ने किया सतनाम शोभा यात्रा का स्वागत



सारंगढ़ । सतनाम धर्म के प्रणेता संत बाबा गुरु घासी दास की जयंती 18 दिसंबर को धूमधाम से मनाई गई । शोभायात्रा का स्वागत सेवा भारती अध्यक्ष सतीश यादव  द्वारा शांम को भारत माता चौक के पास फूलों की वर्षा कर एवं मिष्ठान वितरण कर किया गया । शोभायात्रा में युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों के बीच बाबा का संदेश पहुंचाया । घासीदास बाबा ने मानव जाति के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया । बाबा ने लोक कल्याण के लिए कठोर तप साधना का मार्ग चुनकर अपना सर्वस्व जीवन मानव की सेवा में अर्पित किया ।  इस कार्यक्रम में हमारे साथ डॉ उमाशंकर , जितेश जायसवाल , दिलीप साहू , अविनाश पुरी गोस्वामी , अनुपम केसरवानी , अमित तिवारी , पवन देवागन , अजय देवागन, धीरज गोपाल, गौतम जानी, सतीश यादव उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest