सारंगढ़ में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 116 तीर्थयात्रियों का दल रवाना

सारंगढ़ जनपद पंचायत सारंगढ़ के परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने 116 तीर्थयात्रियों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीर्थयात्रियों को तिलक लगाकर, माल्यार्पण और आरती दिखाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
कलेक्टर महोदय ने सभी तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत तीर्थयात्रियों को निःशुल्क यात्रा, भोजन, आवास और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
तीर्थयात्रियों ने कलेक्टर महोदय को धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके जीवन का एक यादगार अनुभव होगा। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थयात्रियों को भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाती है, जैसे कि पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क, मथुरा, वृन्दावन आदि। इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करने का अवसर प्रदान करना है।


