खेलभांठा मैदान में लगे क्रिकेट बेरिकेड्स बने चर्चा का विषय

सारंगढ़।
नगर के प्रमुख खेल स्थल खेलभांठा मैदान में क्रिकेट आयोजन के नाम पर लगाए गए बेरिकेड्स को करीब पंद्रह दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक न तो किसी मैच की शुरुआत हुई है और न ही आयोजन की कोई स्पष्ट जानकारी सामने आई है। मैदान में गतिविधि न होने के बावजूद बेरिकेड्स लगे रहने से आमजन, विशेषकर मॉर्निंग वॉक करने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मैदान में न तो किसी प्रकार का सूचना बोर्ड लगाया गया है और न ही यह स्पष्ट है कि आयोजन कौन कर रहा है, प्रायोजक कौन है तथा आयोजन की अनुमति किस स्तर से दी गई है। आयोजन की शुरुआत और समाप्ति की तिथि को लेकर भी पूरी तरह असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिससे यह विषय नगर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
प्रतिदिन सुबह-शाम सैकड़ों लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए खेलभांठा मैदान में टहलने आते हैं। बेरिकेड्स के कारण उनका नियमित मार्ग बाधित हो गया है, जिससे उन्हें असुविधा हो रही है। मॉर्निंग वॉक करने वाले नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि यदि कोई आयोजन प्रस्तावित है तो उसकी स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक की जाए, अन्यथा मैदान को आमजन के लिए पुनः खोला जाए।
नगरवासियों का यह भी कहना है कि बिना स्पष्ट अनुमति और सूचना के लंबे समय तक सार्वजनिक मैदान को बंद रखना नियमों के विपरीत है। इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौज द्वारा संज्ञान लिया जाना आवश्यक बताया जा रहा है, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके और आम जनता को राहत मिल सके।


