धान खरीदी केंद्रों की लिमिट बढ़ने से किसानों को राहत

सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय द्वारा धान खरीदी केंद्र कटेली, बरदुला सहित अन्य धान खरीदी केंद्रों की लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर संबंधित विभागीय सचिव को पत्र सौंपा गया था। पत्र में क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए शीघ्र लिमिट बढ़ाने का आग्रह किया गया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष के पत्र पर संज्ञान लेते हुए विभागीय सचिव द्वारा तत्काल लिमिट बढ़ाने का आश्वासन दिया गया था। सचिव के आश्वासन के अनुरूप आज संबंधित सोसायटियों में धान खरीदी की लिमिट बढ़ा दी गई है।
धान खरीदी लिमिट बढ़ने से क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है। अब किसानों को धान बिक्री में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और खरीदी कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सकेगा। किसानों ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे किसान हित में लिया गया महत्वपूर्ण कदम बताया है।


