*सीईओ के निरीक्षण में मिला महतारी सदन भवन के निर्माण में गड़बड़ी, फटकार से 2 दिन में हुआ सुधार*

सारंगढ़-बिलाईगढ़, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा सभी अधिकारियों को समय सीमा की बैठक में दिए गए निर्देश, “निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच” के पालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन द्वारा सोमवार को ग्राम पंचायत गोड़म में निर्माणाधीन महतारी सदन भवन का निरीक्षण किया गया। वहां भवन के निर्माण कार्य में की जा रही गड़बड़ी जैसे- प्लिंथ बीम में खेत की ऊपरी सतह की मिट्टी से फीलिंग की जा रही थी जिस पर सब इंजीनियर विजय मिरी को कार्यस्थल पर फटकार लगाते हुए मिट्टी की फ़ीलिंग को निकालकर बालू से फ़ीलिंग करने के निर्देश के साथ साथ सब इंजीनियर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। दो दिवस के भीतर ही निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माणाधीन भवन में हो रही गड़बड़ी में सुधार किया गया। इस प्रकार कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशों से सकारात्मक परिणाम मिल रहा है।जिला पंचायत के सीईओ इंद्रजीत बर्मन द्वारा जिले में हो रहे निर्माण कार्यों का लगातर औचक निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी, सड़क सामुदायिक शौचालय आवास मनरेगा अंतर्गत हो रहे विभिन्न निर्माण कार्य है, जिसके कारण सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यो में कसावट आई है और गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।


