BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*विधायक जी ने दिखाई नवीन विधानसभा*
युधिष्ठिर नायक



         बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें जी ने अलग अलग क्षेत्र से पहुंचे कार्यकर्ताओं को, पूरे विधानसभा परिसर का, एवं विधान सभा सदन का भ्रमण कराया, साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रति पक्ष चरण दास महंत, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, विधायक संदीप साहू, विधायक हर्षिता बघेल, विधायक चातुरी नंद आदि कई नेता मंत्री से क्षेत्र वासियों को मुलाकात करा कर, उनके लिए समुचित व्यवस्था करके कार्यकर्ताओं के मन को जीत ली
        ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक वनांचल ने बताया कि, आज दिनांक 17/12/25 को विधायक कविता प्राण लहरे जी के नेतृत्व में हम सब ने नवीन विधानसभा भवन का भ्रमण किया, हम सबका सपना था कि, नया रायपुर में बने नवीन विधानसभा भवन का भ्रमण करें, हमारी सपना को आज विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी ने पूरा कर दिखाया, नए विधानसभा भवन में नई-नई चीज देखने को मिली, साथ ही सदन के करवाई को भी हमने बहुत ही नजदीक से देखा, इसके लिए विधायक जी साधुवाद ज्ञापित करते हैं
          आज विधानसभा भ्रमण में मान. विधायक जी के साथ सोनाखान से युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, गणपत पटेल पूर्व सोसायटी अध्यक्ष, हेमलाल पटेल विधायक प्रतिनिधि, प्रेमलाल नायक, टेक कुमार पटेल, रामकुमार डडसेना, ओम कुमार सिन्हा, जान मोहम्मद खान, सुखलाल निषाद, मुरलीधर मिश्रा, धनीराम नाग आदि कार्यकर्ता शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest