सेवा सहकारी समिति कोसीर का निरीक्षण – खटकर

सारंगढ़ । सेवा सहकारी समिति कोसीर का निरीक्षण अरविंद कटकर एवं उनके साथियों के द्वारा की गई । इस अवसर पर भाजपा नेता खटकर के साथ केशव प्रसाद चंद्रा , विशाल सोनी , बाबू लाल लहरें , अभिषेक पटेल , हीरालाल पटेल एवं एस कुमार चंद्रा प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित रहे । कोसीर धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित है , यह बात अरविंद खटकर ने धान विक्रय करने के लिए आए हुए किसानों से पूछे तो यह जानकारी मिली । किसानों ने बताया कि – धान 40 किलो 600 ग्राम ही प्रति बोरी से तौल किया जा रहा है, तथा कृषको से अतिरिक्त राशि ना तो हेमाल ले रहे हैं और नहीं अधिकारी कर्मचारी मांग रहे हैं । किसानों ने खटकर जी को बताया कि – यहां के धान खरीदी केंद्र में कृषकों के साथ किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है तथा इस क्षेत्र के कृषकों के द्वारा धान विक्रय आसानी से किया जा रहा है । जिससे किसान खुश हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद व्यापित कर रहे हैं । अरविंद खटकर ने बताया कि – कोसीर धान खरीदी केंद्र में किसानों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं हो रही है इस संबंध में किसानों ने बताया कि – साय साय सरकार की धान खरीदी से खुश है।


