पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष जालान दी नितिन नबीन को बधाई

सारंगढ़ । पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन को बधाई देते हुए बताया कि – भाजपा ने संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस नियुक्ति के बाद नितिन नबीन सिर्फ पार्टी के सबसे युवा शीर्ष पदाधिकारी बन गए , बल्कि उनके व्यक्तित्व , राजनीतिक और आर्थिक प्रोफाइल भी चर्चा में आ गई है। पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए नितिन नबीन का जन्म राजनीतिक परिवार में हुआ । वें वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हैं। पिता के निधन के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और 2006 के उपचुनाव से जीत का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब तक कायम है। 2025 के विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 51000 से अधिक वोटो के अंतर से पराजित किया । सुभाष जालान ने कहा कि – नितिन नबीन का संगठन व सरकार दोनों का अनुभव साफ छवि और अपेक्षाकृत सादा आर्थिक प्रोफाइल उन्हें अलग बनाती है। यही कारण है कि – उनकी नियुक्ति को पार्टी के भीतर नई पीढ़ी की लीडरशिप को आगे बढ़ाने की संकेत के रूप में देखा जा रहा है । नितिन नबीन जी को भाजपार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर हार्दिक बधाई ।


