सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पूर्व एसपी आशुतोष सिंह सीबीआई में और पुष्कर शर्मा आईबी में देंगे सेवा

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पूर्व एसपी अब केंद्र सरकार के आईबी और सीबीआई में सेवा देंगे। यहां से आईपीएस आशुतोष सिंह को महासमुंद जिले में एसपी के पद पर पदस्थ किए गए थे, वहीँ आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा माना बटालियन रायपुर में कमांडेंट के पद पर तैनात किए गए थे।
छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) आशुतोष सिंह को डेपुटेशन पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनविगेस्टकेशन (सीबीआई) पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स के अवर सचिव संजीव कुमार द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, सीबीआई में उनका कार्यकाल ज्वाइन करने के बाद 5 साल या आगामी आदेश ( जो भी पहले हो) तक होगा।

छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति दी गई है। जिसके बाद सोमवार को राज्य सरकार ने उन्हें औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया है। गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले पोस्टिंग आदेश जारी किया था। जिसमें उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति दी गई थी, अब वे नई जिम्मेदारी संभालने दिल्ली रवाना होंगे।


