जिपं अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा यात्रियों को कियें रवाना

सारंगढ़ । ग्रापं बरडूला में धार्मिक आस्था, परंपरा एवं सामाजिक एकता का अनुपम दृश्य देखने को मिला, जब तीर्थ यात्रियों के सम्मान एवं प्रस्थान हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने तीर्थ यात्रियों को राम नाम गमछा पहनाकर सम्मानित किया तथा यात्रा के शुभारंभ हेतु हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को रवाना किया। उन्होंने अपने संबोधन में धार्मिक यात्राओं के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि तीर्थ यात्राएँ न केवल आत्मिक शांति प्रदान करती हैं, बल्कि समाज में सद्भाव, संस्कार,सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करती हैं।
श्री पाण्डेय ने सभी यात्रियों की यात्रा मंगलमय, सुखद एवं सुरक्षित रहने की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि ऐसी धार्मिक यात्राएँ हमारी सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करती हैं और नई पीढ़ी को धर्म एवं संस्कारों से जोड़ने का कार्य करती हैं।
यह तीर्थ यात्रा श्रीराम लला दर्शन एवं काशी विश्वनाथ दर्शन हेतु चंद्रा परिवार के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें ग्राम के सभी वर्गों के श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। यात्रा में बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।


