BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत शिविर का आयोजन*



सारंगढ़-बिलाईगढ़, असक्रिय बैंक खातों को सक्रिय कराने के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विगत दिनों सभी संबंधित डीडीओ को कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने और शिविर लगाने के लिए निर्देशित किया गया, जिसके पालन में लीड बैंक एसबीआई द्वारा शिविर लगाई गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के अनुसार 10 वर्षों तक निष्क्रिय रहने वाले खातों की राशि जमा शिक्षा एवं जागरूकता निधि में स्थानांतरित कर दी जाती है, जिसे केवाईसी दस्तावेज और दावा आवेदन देकर पुनः प्राप्त किया जा सकता है।

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में नागरिकों के बिना दावेदारी वाली वित्तीय सम्पति को वास्तविक हकदारों तक पहुंचाने के उद्देश्य से  “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में भी सशक्त आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की संवेदनशील पहल और उनके सतत निगरानी में इस राष्ट्रीय अभियान को विशेष गति मिली है।

इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ में विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अपर कलेक्टर एस के टंडन, ट्रेजरी ऑफिसर उत्तम सिंह, लीड बैंक मैनेजर, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा संबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। जिले में अक्टूबर से दिसंबर तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि वर्षों से निष्क्रिय पड़े खातों की पहचान कर उनकी राशि सही लाभार्थियों तक भौतिक रूप से पहुँचाई जा सके। जिले के सभी ब्लॉकों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

*बैंक खातों को सक्रिय करने की अपील*

‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के अंतर्गत जिले में निष्क्रिय बैंक खाते, बीमा पॉलिसियां और अन्य वित्तीय संपत्तियाँ सक्रिय कराने के लिए  सभी विभागों, सरकारी संस्थानों एवं खाताधारकों से अपील की गई है कि वे अपने निष्क्रिय खातों का ब्यौरा लेकर अनिवार्य रूप से अपने बैंक मैनेजर से सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest