सेवा भारती ने जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े

सारंगढ़–बिलाईगढ़।
ठंड ने अब पूरे क्षेत्र में अपनी दस्तक दे दी है। सर्द हवाओं के बीच जहां संपन्न वर्ग अपने घरों में हीटर, रजाई और कंबलों का सहारा लेकर सुकून की नींद ले रहा है, वहीं समाज का एक बड़ा तबका आज भी खुले आसमान के नीचे ठिठुरती रातें बिताने को मजबूर है। देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड गरीब और बेसहारा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।
इसी को ध्यान में रखते हुए सेवा भारती द्वारा सारंगढ़ जिले में जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़े वितरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के निवासी एवं समाजसेवी सतीश यादव के सहयोग से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों, महिलाओं, बच्चियों तथा छात्रावासों में अध्ययनरत छात्रों को सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए गए।
सेवा भारती ने आश्रम छात्रावास में अध्ययनरत लगभग 50 विद्यार्थियों को स्वेटर, जैकेट सहित अन्य गर्म कपड़े प्रदान किए। गर्म कपड़े पाकर छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए और उन्होंने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को कंबल वितरित कर उन्हें ठंड से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। सेवा भारती के सदस्यों ने समाज के सक्षम वर्ग से भी अपील की कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो।


