BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

आयरन युक्त ,एनीमिया से मुक्त



सारंगढ़ । कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार जिले एनीमिया मुक्ति हेतु अभियान चलाई जा रही है । स्वामी आत्मानंद स्कूल सरसीवां में आयोजित 5 दिवसीय FLN आधारित नवीन पाठ्य पुस्तक प्रशिक्षण में जहां 65 शिक्षकों की प्रशिक्षण चल रही है , वहां जिले मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफआर निराला पहुंच कर सभी शिक्षकों को आयरन युक्त, एनीमिया मुक्त के बारे में विस्तार से बतायें । बच्चों को एनीमिया याने रक्त अल्पता ( खून की कमी) होने से बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है इससे स्कूल  की उपस्थिति से साथ वार्षिक रिजल्ट पर भी प्रभाव पड़ता है । आंगनवाड़ी एवं स्कूल के छात्र ,छात्राओं में खून की कमी बचपना में होने से शरीर में 4 प्रकार के प्रभाव डालता है । अगर आप स्कूल स्तर पर बच्चों के हित में  प्रति सप्ताह आयरन की गुलाबी गोली खिलाते तब बच्चों की नींव मजबूत होगी । आजकल के जीवन शैली में बच्चों की खाने के समान में उपरोक्त अवयव की कमी देखी जा रही है ।इसके लिए पालकों को भी ध्यान देने होंगे और यही से रक्त अल्पता की कमी होना प्रारंभ हो जाता है ।

बच्चों में खून की कमी के लिए एक बड़ा कारण बचपन से कृमि रोग का होना होता है छोटे बच्चे नंगे पैर जमीन में  घर आंगन में मिट्टी में खेलते है  और जमीन में कृमि होता है जो नग्न आंखों से दिखाई नहीं देता पैर से प्रवेश करता है ,कुछ कृमि हमारे भोज्य पदार्श के साथ मुंह के माध्यम से प्रवेश करता है  अंततः कृमि बच्चों के अंतड़ियों में अपना निवास बनाता है कृमि को जिंदा रहने के लिए ,अपनी संख्या को बढ़ाने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है जिसे बच्चे द्वारा खाए गए खाना के पौष्टिक तत्व को कृमि खा लेता है एवं बच्चे के खून को भी चूसता है परिणाम बच्चे की हीमोग्लोबिन कम होते जाता है रक्त अल्पता होते जाता है कम हीमोग्लोबिन होने के कारण शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन कम पहुंचती है इसके कारण बच्चो में जल्दी थकान होने लगता है मन थकता है शरीर थकता है और 4  प्रकार के प्रभाव शरीर में पड़ता है  शासन ने व्यवस्था बनाई है कि प्रतिवर्ष 10 अगस्त को एवं 10 फरवरी को प्रत्येक बच्चे को  कृमि नाशक गोली खिलानी है ।

बच्चों में एनीमिया के एक और बड़ा कारण है सिकल सेल की बीमारी जिसके लिए सभी बच्चों के सिकल सेल की जांच की गई है उनको जो सिकल सेल की बीमारी से पीड़ित है दवाइयां उपलब्ध कराई गई है इसे भी खिलाना जरूरी होता है ।
इस प्रशिक्षण में मुख्यरूप से अमित कुमार केशरवानी प्रभारी , प्रशिक्षण प्रभारी चैतन्य कुमार साहू , श्रीमती छाया साहू ,मनीष कुमार साहू , घनश्याम साहू  पुरंदर सेठ , हरि विजय चंद्रा ,प्रशांत केशरवानी , कार्तिकेश्वर साहू  ,शोभाराम साहू , भागवत साहू  रामाधीन  जायसवाल , दिनेशकुमार खूंटे , ममता राय, आशा बघेल , सुनीता साहू ,इंदु दीवान ,सीमा साहू , अनुसुइया चौधरी , मीणा नेताम , नंदा साहू , दिव्या साहू , विनय भूषण , हेमंत साहू , अनीता भास्कर , निर्मला मानिकपुरी  ,वृंदा  मानिकपुरी , ओमप्रकाश साहू  आदि उपस्थित रहे  आयरन युक्त से ही एनीमिया से मुक्ति पा सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest